छोटे से घोंसले में, रहती एक नन्ही सी चिड़िया थी, जब कभी घोंसले से उड़ना चाहा तो बाबा कहते, ‘गिर जाएगी मेरी चिड़िया, अभी तू छोटी है‘ I छोटे से घोंसले में, रहती एक नन्ही सी चिड़िया थी,जब कभी घोंसले से बहार देखा तो बाबा कहते, ‘खो जाएगी मेरी चिड़िया, दुनिया बहुत गहरी है‘ I …
Category: Poetry
They Disobeyed To Break The Stereotypes #writebravely
Boys should be strong, they don’t cry. Men need to hide their sentiments, A man should not reveal his emotional front. They said! He disobeyed. He cried in his mother’s lap when he fell and scratched his knee in school. He cried in front of his best friend when his girlfriend left him. He …
चलता जा रहा हूँ… ना जाने कहाँ…
चलता जा रहा हूँ… ना जाने कहाँ… क्या अपनी तलाश है मुझे, या किसी का इंतज़ार। नहीं जानता, कहाँ है मेरी मंज़िल, कहाँ है मेरा संसार। चलता चला आया हूँ मैं ये किस गगन में, कोई भी अपना दिखे ना, मुझे अब इस आँगन में। थक गया हूँ। थोड़ा आराम कर लूँ। पर ये आसान …
एक ख़्वाब…
नहीं जानती थी क्या और कौन थे तुम! पर जाना तुम्हे और कुछ कुछ प्यार को! जगा दिए तुमने वो जज़्बात, वो प्यार, जो दबा था मेरे दिल में कहीं! नहीं चाहती थी जिन जज़्बातों को मैं सरहद पे लाना, उन जज़्बातों का शहर बसा दिया तुमने… उन रातों में ना जानें कितनी बात करली …
पापा मैं छोटी से बड़ी हो गयी क्यों
कल ही तो सीखा था आपके आँगन मैं चलना मैंने, अभी कल ही तो सीखा था बोलना मैंने, जब आपजे हांथों मैं छुप जाते थे मेरे छोटे से दोनों हाँथ। आज जा रहीं हूँ एक नए आँगन को सजाने, आज अपने हांथों की मेहँदी से, जा रहीं हूँ एक नए घर को महकाने। आज लगता …