Poetry

चलता जा रहा हूँ… ना जाने कहाँ…

A Realization

चलता जा रहा हूँ… ना जाने कहाँ…
क्या अपनी तलाश है मुझे, या किसी का इंतज़ार।
नहीं जानता, कहाँ है मेरी मंज़िल, कहाँ है मेरा संसार।
चलता चला आया हूँ मैं ये किस गगन में, कोई भी अपना दिखे ना, मुझे अब इस आँगन में।

थक गया हूँ। थोड़ा आराम कर लूँ। पर ये आसान कहाँ।
क्यूंकि, नज़रों को ठंडी छाओं भी नसीब ना।
दूर जितनी भी नज़र नज़र गयी, दूर उतनी ही लगी मुझे मेरी मंज़िल कहीं।

अब सोचता हूँ, तो याद आते हैं वो दिन,
जब मैंने खो दी अपनी ख़ुशी, अपनी नींद, अपना सुकून, नोटों के बण्डल गिन।

परिंदे भी आते नहीं इस राह पे,
शायद उन्हें भी है मालूम, की हो जाएंगे वो यहाँ गुमराह।
सूखे पेड़, बंजर ज़मीन, और रेतीली हवा, जैसे बोल रहे हैं मुझे, की ना गए तुम वापस,
तो रह जाओगे यहाँ, कैद सदा।

दुनिया से आगे निकलने की चाह ने, तेज़ रफ़्तार के बदले मांगी मेरी ज़िन्दगी,
और आज उसी खोयी ज़िन्दगी को फिर से खोजने निकला हूँ में।

पता भी ना जानू तेरा ए ज़िन्दगी,
बस, अब और ना तरसा।
हूँ शर्मिंदा अपनी करनी पे,
दौलत अब ना मांगू मैं।
जान गया हूँ, की मेरा घर बस्ता है संतुष्टि की गली मैं…

…सोच ही रहा था की अचानक कुछ बूंदे गिरीं।

आह!
ये बारिश।
क्या मना रही है जशन मेरे इस नए एहसास का?

अब तोह छाओं भी है, और आराम भी,
लगता है जैसे मिल गया मेरी मंज़िल का रास्ता, बस अभी अभी।

इस नयी सोच से जब सोचा, तो ख़याल आया,
ना था किसी का इंतज़ार मुझे, ना थी किसी की तलाश,
ये तो है एक ज़िन्दगी का नया आग़ाज़।

 

I am taking my Alexa rank to the next level with Blogchatter and #MyFriendAlexa.
As on 17th September 2017, my global rank is 4,373,059 while it’s 139,914 in India.

Author: rashi mital

A mother and a travel enthusiast, I love speed and am proud of my driving skills. In my free time I love reading, writing, and sometimes doing nothing. I try to live every moment and believe in living young despite the age.

11 Comments on “चलता जा रहा हूँ… ना जाने कहाँ…

    1. Thanks for dropping by, Deepa and giving my poem your time. This poem was written in a jiffy and I thought won’t garner many readers (as it doesn’t rhyme much :P) But, m really glad to receive your feedback and the specific mention of the flow. Happy reading! Cheers! 🙂

  1. This one really depicts the story of every person’s life in today’s time. We run around in search of happiness through various external things, yet forget to be happy even after we have achieved everything we set out to achieve in the first place.

    1. That’s true Anupriya. And the sad part is that we are not realizing this at all. In fact, the same we are inculcating in the coming generation too. We aren’t happy for our achievements because by the time we have achieved something, our goals change. Thanks for reading. It feels good to know there’s someone else who thinks alike. Happy Reading. Cheers! 🙂

    1. Thanku for reading Ashwini. Yeah, that’s right n hope we realize this sooner. Although, it is very unlikely. Thanku again. 🙂 Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *